सोलन: सोलन शहर के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अचानक एक तेंदुआ नजर आया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। डॉक्टर कुशल तिवारी अपने मित्र के साथ सोलन की ओर आ रहे थे, ने इस खतरनाक नजारे को अपनी आंखों से देखा। लेकिन डरने के बजाय उन्होंने बहादुरी दिखाई और अपनी कार तेंदुए के पास रोककर उसकी वीडियो बना ली, ताकि लोगों को सतर्क किया जा सके। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि गाड़ियों की आवाज और हलचल के बावजूद तेंदुआ टस से मस नहीं हुआ! वह झाड़ियों में बैठा लोगों को घूरता रहा, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह तेंदुआ आबादी वाले हिस्सों की ओर बढ़ रहा है? अगर हां, तो क्या यह इंसानों के लिए खतरा बन सकता है? फिलहाल, राहत की बात यह है कि अभी तक इस तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया है, लेकिन वन विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी होगी, वरना यह मूक सन्नाटा किसी बड़े खतरे की दस्तक भी हो सकता है!