सोलन, 20 फरवरी 2025 – जिला का सबसे बड़ा अस्पताल क्षेत्रीय अस्पताल सोलन बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करता है, लेकिन यहां मरीजों की जान बचाने वाले वेंटिलेटर खुद ही ‘बीमार’ पड़े हैं। अस्पताल में 15 से 16 वेंटिलेटर मौजूद हैं, लेकिन एक भी चालू स्थिति में नहीं है।
अस्पताल के एमएस डॉ. एमपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टाफ की कमी के कारण वेंटिलेटर चालू नहीं किए जा रहे हैं। वेंटिलेटर संचालन के लिए स्टाफ नर्स और क्लास-4 कर्मियों की आवश्यकता होती है, लेकिन अस्पताल में इतनी संख्या में कर्मचारी नहीं हैं।
इससे गंभीर मरीजों को शिमला या चंडीगढ़ रेफर करने की नौबत आ रही है। मरीजों और उनके परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्टाफ की भर्ती कर वेंटिलेटर चालू करने की मांग की है, ताकि जरूरतमंद मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज मिल सके।