सोलन में पीलिया के मामले बरकरार, चिकित्सकों ने दी सतर्क रहने की सलाह

सोलन के अस्पताल में पीलिया के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे शहरवासियों को अलर्ट रहने की जरूरत है। इसको लेकर गायनी चिकित्स्क रितुराज गायकवाड़ ने कहा कि विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और आम नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए। पीलिया को नजरअंदाज करना घातक हो सकता है, इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।

डॉक्टर रितुराज गायकवाड़ ने बताया कि दूषित पानी और अस्वच्छ खानपान इस बीमारी के मुख्य कारण हैं। इसलिए लोगों को उबला या फिल्टर किया हुआ पानी पीना चाहिए और बाहर के खुले खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी को त्वचा या आंखों में पीलापन, कमजोरी या भूख न लगने जैसी समस्याएं हो रही हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने भी नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने और संदिग्ध लक्षणों को हल्के में न लेने की अपील की है।

बाइट डॉक्टर रितुराज गायकवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *