सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल एक बार फिर अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा में है। यहां ऑपरेशन के लिए मरीजों को कुछ घंटे नहीं, बल्कि कई दिनों और महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। इसकी वजह अस्पताल में डॉक्टरों और एनेस्थेटिक विशेषज्ञों की भारी कमी है। स्वास्थ्य विभाग में पर्याप्त चिकित्सक न होने के कारण कई जरूरी ऑपरेशन लंबित पड़े हैं।मरीजों और उनके परिजनों में इस देरी को लेकर गहरी नाराजगी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द डॉक्टरों की नियुक्ति करने और अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।
अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट महेंद्र पाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टरों की संख्या कम होने के कारण ऑपरेशन संभव नहीं हो पा रहे हैं। इससे मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन ने इस गंभीर समस्या को स्वास्थ्य विभाग के समक्ष उठाया है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।