प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और सरकारी वादों की अनदेखी के खिलाफ सोमवार को सोलन में बेरोजगार युवाओं द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सैकड़ों युवा शामिल हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार चुनावों के दौरान युवाओं को बड़े-बड़े सपने दिखाकर अब उन्हें ठग रही है। रैली के संयोजक बालकृष्ण ने कहा कि प्रदेश में नौकरियां पारदर्शी तरीके से नहीं दी जा रही हैं, बल्कि बैकडोर से अपने चहेतों को दी जा रही हैं, जिससे योग्य युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा रोजगार के अभाव में सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं, जबकि मंत्री विदेशों में घूम रहे हैं।रैली के संयोजक बालकृष्ण ने प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराती है तो यह आंदोलन और उग्र होगा। युवाओं ने कहा कि सरकार की नींद तोड़ने के लिए वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि उनके द्वारा बेरोज़गार युवाओं को नौकरी दी गई है लेकिन उसकी वास्तविकता कुछ और है। इसलिए आज प्रदेश का पढ़ालिखा बेरोज़गार सड़कों पर उतरने पर मजबूर हो चुका है।
बाइट रैली के संयोजक बालकृष्ण
![](https://startoday.in/wp-content/uploads/2025/02/Snapshot_53.png)