व्यापार ठप, सुविधाएं नदारदसोलन में रेडी-पड़ी चालकों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है, लेकिन नगर निगम इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। हालात यह हैं कि इन चालकों के लिए अपने परिवार का पालन-पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। रेडी-पड़ी चालकों को ऐसी जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां ग्राहकों की आवाजाही न के बराबर है। उन्हें वेंडर मार्केट तो उपलब्ध करवाई गई, लेकिन वह चारों ओर से बंद है, जिससे दुकानों में ग्राहक तो दूर की बात रौशनी तक नहीं आती । यही कारण है कि ग्राहक वहां जाने से बचते हैं, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है।रेडी-पड़ी मार्केट प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तरसेम भारती ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के चलते रेडी-पड़ी चालकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने जिस पार्किंग स्थल को रेडी-पड़ी मार्केट में तब्दील किया, वहां बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। न तो वहां पानी की व्यवस्था है, न बिजली, और न ही पर्याप्त रोशनी का इंतजाम किया गया है।तरसेम भारती का कहना है कि इन समस्याओं को लेकर जल्द ही एक ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने नगर निगम के उच्च अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा भी की है और जल्द समाधान की मांग की है। रेडी-पड़ी चालकों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करेगा, ताकि वे अपने रोजगार को सुचारू रूप से चला सकें।बाइट रेडी-पड़ी मार्केट प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तरसेम