उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित 38 वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल में हिमाचल राष्ट्रीय चैंपियन बना है
। लड़कियों की टीम ने फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में हरियाणा को 46 – 39 से हराया है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव देवी दत्त तनवर ने दी।
हैंडबॉल में हिमाचल बना राष्ट्रीय चैंपियन हिमाचल की लड़कियो ने हरियाणा को हराया जीतने के बाद डाली नाटी
![](https://startoday.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0014.jpg)