हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में राज्य का पहला वाहन स्क्रैपिंग सेंटर शुरू हो गया है। इस केंद्र का उद्देश्य 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को स्क्रैप कर प्रदूषण और गाड़ियों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण पाना है। यह जानकारी आरटीओ सुरेंद्र ठाकुर ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि सरकार का मानना है कि इस योजना से प्रदूषण कम करने और यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी। ठाकुर ने बताया कि लगातार ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं जिससे पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। सोलन में स्थापित यह स्क्रैप सेंटर पुराने वाहनों को सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करेगा, जिससे प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी।
आरटीओ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस पहल के तहत फिलहाल सरकारी वाहनों को स्क्रैप करने के नियम बनाए गए हैं, जबकि निजी वाहनों के लिए कोई बाध्यता नहीं रखी गई है। आरटीओ ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला स्क्रैपिंग सेंटर है और दूसरा केंद्र जल्द ही हमीरपुर में खोला जाएगा। सरकार द्वारा इस पहल को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष योजना भी चलाई जा रही है, जिसके तहत यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से अपना निजी वाहन स्क्रैप करवाता है, तो उसे नए वाहन की खरीद पर 25% टैक्स छूट दी जाएगी।बाइट आरटीओ सुरेंद्र ठाकुर
सोलन में खुला हिमाचल का पहला वाहन स्क्रैप सेंटर, 15 साल पुराने वाहनों को किया जाएगा नष्टसोलन
![](https://startoday.in/wp-content/uploads/2025/02/Snapshot_46-1.png)