सोलन में ‘स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर’ अभियान की हुई शुरुआतसोलन नगर निगम ने चिल्ड्रन पार्क में स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर अभियान की शुरुआत की।

इस अवसर पर उपायुक्त मनमोहन शर्मा मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने की। मुख्य अतिथि ने शहरवासियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वच्छता पर आधारित नाटक ने लोगों को जागरूक किया। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पूरे शहर में स्वच्छता और जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है। नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने जानकारी दी कि यह अभियान 60 दिनों तक चलेगा। इस दौरान सेल्फ हेल्प ग्रुप घर-घर जाकर नागरिकों को सूखे और गीले कूड़े के उचित प्रबंधन के प्रति जागरूक करेंगे। नगर निगम अधिकारी वार्ड-वार्ड जाकर शिकायतें सुनेंगे और मौके पर निपटारा करेंगे। रेजिडेंट सोसायटी की भी इसमें सहायता ली जाएगी, और बैठकों के जरिए कूड़ा प्रबंधन को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी।इसके अलावा, कूड़े के सही ढंग से सेग्रिगेशन के बाद उसे बाजार में बेचा जाएगा, और उससे प्राप्त धनराशि स्थानीय क्षेत्र के विकास कार्यों में खर्च की जाएगी। नगर निगम का उद्देश्य सोलन को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, जिसमें जनभागीदारी अहम भूमिका निभाएगी।बाइट नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *