सोलन में बारिश न होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खेत सूख रहे हैं, जिससे मटर और लहसुन की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। इलाके में सिंचाई की उचित व्यवस्था न होने के कारण किसान सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं।हिमाचल प्रदेश के सोलन में इस बार बारिश न होने से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। लगातार शुष्क मौसम के चलते खेतों में नमी की भारी कमी हो गई है। इसका सीधा असर मटर और लहसुन की फसल पर पड़ रहा है। किसान सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर हैं, लेकिन इस बार बादल बरस नहीं रहे। क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्रोत भी सीमित हैं, जिससे खेती प्रभावित हो रही है।
बाइट 1: (मदन और सुरेंद्र ठाकुर, किसान )
सोलन के किसानों मदन और सुरेंद्र ठाकुर बारिश नहीं हो रही, जिससे हमारी फसलें सूख रही हैं। मटर और लहसुन को खासतौर पर पानी की जरूरत होती है, लेकिन खेतों में नमी न होने से फसल बर्बाद हो रही है।”उन्होंने कहा कि सोलन में नदी-नाले बहुत कम हैं, और जहां हैं, वहां सरकार ने सिंचाई योजनाएं नहीं बनाई हैं। सरकार को जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाने चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि कुछ किसान सेब लगाने का प्रयास कर रहे है लेकिन बारिश ने होने की वजह से उन्हें भी भारी नुकसान पहुंच रहा है