सोमवार को पुराने डीसी कार्यालय के समय पार्किंग में एक दुर्घटना हुई थी जिसमें शाम के वक्त एक पिकअप पार्किंग की दीवार तोड़ते हुए हवा में लटक गई थी और इस दीवार का एक बड़ा हिस्सा सड़क से गुजरते हुए राहगीर राजू पर गिरा था। जिसकी वजह से वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जो अभी तक कोमा में बताया जा रहा है और उपचाराधीन है। राजू आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और धन के अभाव व के कारण उसके परिजनों को घर चलना मुश्किल हो रहा है यह जानकारी घायल व्यक्ति के पड़ोसियों ने मीडिया को दी
अधिक जानकारी देते हुए घायल के पड़ोसियों संतोष और चंद प्रकाश ने बताया कि राजू सोमवार से अभी तक कोमा में है और उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई है। सभी लोग उसके इलाज के लिए चंदा एकत्र कर उसका इलाज करवा रहे हैं और धन के अभाव के कारण उसके इलाज में काफी दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह चाहते हैं कि जिला प्रशासन उनकी ऐसे आड़े वक्त में मदद करें क्योंकि राजू जो इस घटना में घायल हुआ है वह घर में अकेला एक व्यक्ति था जो घर चला रहा था। पेश से वह ध्याड़ी लगाता था। जिसके छोटे-छोटे चार बच्चे हैं जिन्हें अब बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही जिस पिकअप से दुर्घटना हुई है उसने भी कोई आर्थिक मदद नहीं की है।
बाइट पड़ोसियों संतोष और चंद प्रकाश