खादी ग्राम बोर्ड द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है जो युवा खुद कार्य करना चाहते हैं और कोई लघु उद्योग स्थापित करना चाहते हैं तो उसके लिए खादी ग्राम बोर्ड द्वारा उन्हें बेहद सहयोग दिया जा रहा है। यह बात खादी ग्राम बोर्ड के मैनेजर जसवीर सिंह मीडिया को दी। उन्होएँ बताया कि युवाओं को बैंकों से लोन उपलब्ध करवाया जाता है और फिर विभाग द्वारा उस पर सब्सिडी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। यही नहीं उन्हें विभाग द्वारा बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश और मार्गदर्शन भी दिया जाता है
अधिक जानकारी देते हुए खादी ग्राम उद्योग के मैनेजर जसवीर सिंह ने बताया कि वह युवा बेरोजगारों को सस्ते दरों पर बोर्ड लोन उपलब्ध करवा रहा हैं और उन्हें सब्सिडी भी दी जा रही है जिसमें वह उद्योग स्थापित करने के साथ-साथ में सर्विसेज आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए भी लोन ले सकते है। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य सब्सिडी देने का उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित किया था वह पिछले वर्ष भी उन्होंने पूरा कर लिया है और इस वर्ष भी उसे न केवल पूरा किया जा रहा है बल्कि दोगुना लक्ष्य उनके द्वारा प्राप्त कर लिया गया है