सोलन व्यापार मंडल में जल्द से जल्द चुनावों होने चाहिए इसको लेकर सोलन के व्यापारियों ने डीसी सोलन मनमोहन शर्मा से मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि व्यपारियों के हितों को उठाने के लिए सोलन में व्यापार संगठन का होना बेहद आवश्यक है। वह चाहते है कि सरकार तक व्यपारियों की मांगे पहुंचाने के लिए एक सक्रिय व्यापार मंडल शहर में होना चाहिए। जिसका चुनाव प्रशासन की देखरेख में नियमानुसार होना चाहिए। जिसमें शहर के सभी व्यापारी शामिल हों और अपना गुप्त मतदान कर वह अपना प्रतिनिधि चुनें। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों से चुनाव नहीं हुए है इस लिए वह चाहते है कि इस प्रक्रिया को जल्द अमल में लाया जाए।
इस बारे में व्यापारियों ने कहा कि वह चाहते है कि जल्द से जल्द लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने चाहिए। जिसको लेकर आज वह डीसी सोलन से मिले। वहीँ उन्होंने कहा कि पहले जब चुनाव हुए थे तो करीबन 15 सौ व्यापारी थे अब व्यापारियों की संख्या बढ़ चुकि है। इस लिए पहले किसी भी भेदभाव के बिना व्यापारियों का पंजीकरण करवाना चाहिए । उसके बाद चुनाव करवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी चुन कर अध्यक्ष या पदाधिकारी बनता है वह उसका स्वागत करेंगे और उसके साथ मिल कर व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करेंगे।