सोलन में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गयाl यह आयोजन सोलन से साथ लगती है पंचायत बसाल में किया गया इसमें महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई गई। और उन्हें विभिन्न तरह के कैंसर के लक्षणों और उसके इलाज के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। यह जानकारी स्वास्थ्य शिक्षिका पद्मिनी द्वारा दी गई।
स्वास्थ्य शिक्षिका पद्मिनी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल में स्तन कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसके अलावा भी कई तरह के कैंसरों से महिलाएं और पुरुष प्रभावित हो रहे हैं लेकिन अपने खान-पान और रहन-सहन के तरीके को अगर थोड़ा सा बदला जाए तो इस घातक रोग से बचा जा सकता है और यही जागरूकता फैलाने के लिए आज विश्व कैंसर दिवस पर यह जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तौर पर महिलाओं ने पर चढ़कर भाग लिया उन्होंने कहा कि केवल जागरूकता की से ही रोगों से बचा जा सकता है