कसौली विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गड़खल- सनावर के गड़खल क्रिकेट मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम में K.K.C के वाइस चेयरमैन दिग्विजय कुमार कश्यप बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति हुए। उनके साथ युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दीपक तनवर और बलजीत सिंह भी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। मुख्यातिथि दिग्विजय कुमार कश्यप ने अपने संबोधन में आयोजकों को क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिताओं के जरिए ही ग्रामीण क्षेत्र के युवा आगे चलकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है, वहीं खिलाड़ी में अनुशासन देखने को मिलता है। उन्होंने आयोजक समिति को अपनी तरफ से 11000 रुपए की राशि भेंट की।

आयोजक समिति के सदस्य और कसौली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष साहिल अत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने व अपनी प्रतिभा दर्शाने के लिए व युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 40 टीमें भाग ले रही है। इस दौरान आयोजक समिति के सभी सदस्य कसौली विधानसभा के नव निर्वाचित युवा अध्यक्ष साहिल अत्रि, पियूष अत्री, मुकेश अत्री, दिशांत शर्मा , उद्धव अत्री, राधेश्याम अत्री , मदन गोपाल अत्री, यशपाल अत्री, नरेश अत्री जी का दिल की गहराईयों से धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *