यह ऐतिहासिक बजट देश के युवाओं, अन्नदाता किसानों ,महिलाओं को शसक्त करने में मिल का पत्थर साबित होगा – रोहित भारद्वाज

This historic budget will prove to be a milestone in empowering the country's youth, farmers and women - Rohit Bhardwaj

 

विकसित भारत की दिशा में वर्ष 2025-26 का शानदार बजट पेश करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी तथा माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद !
भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता रोहित भारद्वाज ने कहा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का प्रस्तुत प्रथम केंद्रीय आम बजट 2025-26 गरीब कल्याण, युवाओं को रोजगार, महिला सशक्तिकरण और अन्नदाताओं की आय में वृद्धि को चरितार्थ करने वाला बजट है। इस बजट में कृषि विकास और उत्पादकता को गति, गांव- गरीब की संपन्नता, आयकर में छूट, मेक इन इंडिया को बढ़ावा, महिलाओं को उद्यमशील बनाना, उत्तम स्वास्थ्य, एमएसएमई और नवाचार, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को समर्पित बजट है। जिसके लिए मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 वित्त मंत्री जी का हार्दिक आभार व अभिनंदन करते है
युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया जिसमें मुख्य बिंदु इस प्रकार है
👉स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
👉स्टार्टअप के लिए 20 करोड़ रु. तक लोन
👉खिलौने के क्षेत्र में भारत बनेगा ग्लोबल हब
👉मेडिकल कॉलेज में 75 हजार सीटें बढ़ाई गईं
👉लेदर इंडस्ट्री में 22 लाख लोगों को रोजगार
👉बिहार में फूड टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट संस्थान
👉AI सेंटर के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान
👉AI सेंटर फॉर एक्सीलेंस खोले जाएंगे
👉IITs की संख्या बढ़ाई जाएगी
साथ ही रोहित ने कहा की यह बजट आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जिसमें मध्यम वर्ग को राहत देते हुए कर मुक्त आय की सीमा 12 लाख रुपये कर दी गई है, किसानों के लिए उच्च उपज वाली फसल कार्यक्रम और सब्सिडी वाले ऋण की सीमा बढ़ाई गई है, स्टार्टअप्स और छोटे उद्यमों के लिए नए प्रोत्साहन दिए गए हैं, 50.65 लाख करोड़ रुपये का निवेश बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया गया है, और 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, गिग इकॉनमी के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा और कल्याणकारी योजनाएँ लाई जाएँगी। यह बजट देश की आर्थिक मजबूती, युवाओं के लिए नए अवसर, किसानों की समृद्धि और आधुनिक भारत के निर्माण की नींव को और मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *