हिमाचल के हित में है केंद्रीय बजट रखना चाहिए अधिक ख्याल : व्यापारी
मिनिमम बैलेंस के नाम पर राष्ट्रीय बैंकों की हो रही लूट सरकार बनाए नियम : व्यापारी
पूंजीपतियों की सरकार आम आदमी से हो रही लूट : व्यापारी
आज पेश हुए केंद्रीय बजट पर सोलन में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोग इसका स्वागत करते नजर आए तो कुछ बजट में छिपी कमियों को उजागर करते दिखे। सोलन शहर वासियो ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो बजट आज पेश किया गया है एक लुभावना बजट है और आंकड़ों का मकड़ जाल है। इससे कई वर्गों को फायदा भी हो रहा है लेकिन कई वर्गों को इसमें दरकिनार भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से कई लोगों को बेहद राहत मिली है और कई देश के नागरिक मायूस भी हुए हैं।
सोलन के आभुषणकार विनय गुप्ता ने बताया किपिछले कल तक बाज़ार में चर्चा थी कि सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ेगी और सोने के दाम भी बढ़ जाएंगे लेकिन वित्त मंत्री द्वारा उसे नहीं बढ़ाया गया है जिस कारण देश के नागरिकों को काफी राहत मिली है और ग्राहकों के लिए सुनहरी अक्सर है कि वह समय पर स्वर्ण खरीद सकते हैं वहीं अन्य व्यापारियों ने कहा कि बजट काफी संतुलित है लेकिन बैंकों द्वारा मनमानी की जा रही है जिसमें सर्विस चार्ज के नाम पर गरीब ग्रामीण लोगों के खाते से लूट की जा रही है जिस पर नियंत्रण करना भी केंद्र वित्त मंत्री का कर्तव्य है लेकिन गरीब लोगों से मिनिमम बैलेंस के नाम पर लूट की जा रही है जिस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है