सिरमौर जिला के नाहन ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोटला मोलर के वार्ड नंबर एक व लगभग 150 परिवार को अंधेरे में छोड़ बिजली बोर्ड चुपचाप बैठा है। जहां सरकार यह दावे कर रही है कि बिजली पानी को सबसे पहले बहाल किया जा रहा है वहीं यहां की बस्ती के लगभग 60 से अधिक और अन्य सैकड़ों परिवारों की कोई सुध लेने वाला नहीं है।
ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश शर्मा ने बताया कि कई बार विभाग को इस बारे में अवगत करवाया गया है और यह भी बताया गया कि जहां ट्रांसफार्मर लगना है वहां से केवल आधा किलोमीटर पीछे की दूरी तक सड़क खराब है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अब वह लाइट भी भूलने लगे है कि किस तरह की होती है। ग्रामीण अपने मोबाइल चार्ज करने दो किलोमीटर दूर जा रहे है, ताकि अपनों का सुख-दुख बारिश में सांझा किया जा सके। उनका कहना है किअब उच्च अधिकारियों तक इस बात को पहुंचाया जाएगा कि ऐसा क्यों किया जा रहा है।