मंत्री राजेश धर्माणी कल सोलन में फहराएंगे तिरंगा : : डीसी सोलन

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियां हुई पूरी : डीसी सोलन

सोलन के ठोडो मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी से चल रही है इस दिवस को यादगार बनाने के लिए मार्च पास्ट में शामिल होने वाली टुकड़ियों लगातार अपना पसीना बहा रही है और कदम से कदम मिलाकर चलने का अभ्यास कर रही है ताकि जब वह मुख्य अतिथि के सामने परेड का प्रदर्शन करें तो वह बेहद आकर्षक नजर आए। इन तैयारी का जायजा लेने के लिए आज सोलन के ठोड़ो मैदान में डीसी सोलन मनमोहन शर्मा पहुंचे उन्होंने वहां आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और परेड को और सुंदर बनाने के लिए आग्रह भी किया।

डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा मुकम्मल कर ली गई है जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में मंत्री राजेश धर्माणी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी गणमान्य लोग शामिल होंगे और वह चाहते हैं कि सभी सोलनवासी इस भव्य गणतंत्र दिवस में शामिल होने अवश्य आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *