सोलन में अचानक पीलिया के मामले बढ़ने लगे है। इसलिए सोलन वासियों को अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता है यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गगन हंस ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि अगर इस बिमारी के प्रति जागरूक न रहें तो यह एक खतरनाक रूप ले लेती है। इस लिए इसे फैलने से पहले ही जागरूक रह कर रोकथाम कर लेनी चाहिए। पानी को उबाल कर पीना चाहिए। अगर आँखों या नाख़ून में पीला पण दिखाई देता है तो तुरंत चिकित्स्क की सलाह लेनी चाहिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गगन हंस ने बताया कि जनवरी माह में करीबन 41 मामले क्षेत्रीय अस्पताल में आ चुके है। लेकिन सुखद बात यह है कि यह मामले एक जगह से नहीं बल्कि सोलन जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए है। इस लिए इस बारे में डरने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन इतने मामले एक माह में आना सभी के लिए चेतावनी है कि सभी को सावधान होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पानी उबाल कर पियें और घर से बाहर खाना जितना हो सके उसे न खाएं। स्वच्छता के विशेष ध्यान रखें।