भारत के इतिहास में सबसे अहम दिनों में से एक गणतंत्र दिवस आने वाला है। प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आज से ऐतिहासिक ठोडो मैदान में तैयारियां शुरू हो चुकी है आज ऐतिहासिक ठोडो मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर पहली परेड की रिहर्सल की गई जिसमें पुलिस के जवान होमगार्ड और एनसीसी कैडेट और लोकल स्कूल के बच्चो ने भाग लिया गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अब पुलिस के जवानों और स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों में खासा जोश देखा जा रहा है। गणतंत्र दिवस के समारोह को आकर्षक बनाने के सभी बेहद पसीना बहा रहे हैं।
परेड में भाग लेने आए विद्यार्थियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह बेहद गौरवान्वित है कि उन्हें परेड में भाग लेने का मौका मिल रहा है। इस से पहले वह स्वतंत्रता दिवस की परेड में भी भाग ले चुके है। उन्होंने कहा कि परेड में भाग ले कर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्हें अनुशासन में रह कर कैसे कार्य करते है यह जानने का मौका मिलता है। सभी परेड को बेहतर करने के लिए खूब पसीना बहा रहे है। बाइट विद्यार्थी