जिला सोलन के शिहान संजय ठाकुर ने 12 जनवरी 2025 को तमिलनाडु में हुवे सीनियर कराटे डेन ब्लैक बेल्ट की परीक्षा में भाग लिया ! उन्होंने बताया कि इस डेन ब्लेक बेल्ट कराटे परीक्षा में अलग अलग राज्यो के कराटे कोचिज ने भाग लिया ! यह बेल्ट परिक्षा मलेशिया के सर के अनंथन द्वारा ली गई
एस परीक्षा में सभी कोचिज को अलग अलग पडावो से गुज़रना पड़ा ! इसमें रेफरीशिप,काता,फाइटऔर साथ में कोचिंग स्तर को भी गहराई से देखा गया !
संजय ठाकुर ने बताया कि 13 साल बाद वह 6डेन ब्लैक बेल्ट परीक्षा के लिए बैठे और इतने सालो के बाद इस परीक्षा में बैठने का कारण यह है कि मुझे लगता है कि कराटे में एक बड़ी बेल्ट प्राप्त करने के लिए एक कोच के पास ये 3 बातो का होना बहुत जरूरी है….पहला कोच लागातार कराटे गेम के साथ टच में हो, दुसरा कोच को कराटे बेल्ट के अनुसार मच्योरिटी का होना ,और तीसरा बेल्ट ग्रेड के अनुसार उसकी उम्र का सही होना भी बहुत ज़रूरी है !
संजय ठाकुर ने बताया कि इस 6 डेन की ब्लैक बेल्ट परीक्षा पास करने के लिए मुझे बहुत खुशी है,जिसके लिए मैं अपने सभी परिवार तथा फेडरेशन के सभी सदस्यो का, स्टार गोजुरियन,उनके अभिभावकगनो और न्युज चैनल स्टार today का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ