सोलन के मॉल रोड पर जिन दुकानदारों ने अपनी दूकान के आगे रेहड़ी फड़ी चालकों को बिठा कर अतिक्रमण किया है उनके खिलाफ एसडीएम सोलन ने सख्त कार्रवाई की। यह कार्रवाई व्यापारियों की शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा अमल में लाई जा रही है। जिसका सोलन के अन्य व्यापारी भी समर्थन कर रहे है। कुछ दिन पहले व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम सोलन से मिला था और उन्होंने इस कार्रवाई के लिए आग्रह भी किया था। इस लिए यह कार्रवाई पिछले चार दिनों से अमल में लाई जा रही है। जो व्यापारी अतिक्रमण कर रहे है या करवा रहे है उनके चालान भी काटे जा रहे है। यह चालान दो हज़ार से लेकर 25 हज़ार रूपये तक किया जाएगा।
अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम सोलन पूनम बंसल ने बताया कि शिमला मॉल रोड की तर्ज पर सोलन का मॉल रोड विकसित किया जाएगा। लेकिन यहाँ देखा जा रहा है कि व्यापरियों ने अपनी दूकान के आगे नगर निगम की सड़क पर फड़ी चालक बिठाए है और उनसे वह किराया भी वसूल रहे है। जो बेहद गलत है। इस लिए उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रहे है। उन्होंने कहा कि वहीँ दूसरी और जिन दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण किया है उन्हें नोटिस जारी कर स्वयं अवैध कब्जे को तोड़ने के लिए आदेश दिए है।