सोलन के सलोगडा में सवारियों से भरी पंजाब रोपड की बस को चालक ने कुछ देर के लिए सलोगडा में खडा किया और बस से उतर गया। कुछ ही मिनटों में बस अचानक पीछे को दौड पडी। ले पीछे को दौडती बस ने पीला सडक किनारे खडी गाडी को टक्कर मारी। उसके बावजूद भी बस नहीं रुकी , उसके बाद भी वह काफी दूर तक चलती रही। इस बीच बस में बैठी करीबन 40 सवारियों की जान हलक पर अटक गई। महिलाएं जोर जोर से चिल्लाने लगी। गनीमत रही कि बस सडक किनारे लगी रैलिंग से टकरा कर रुक गई। अगर नहीं रुकती तो यह अश्वनी खड्ड की खाई में सैंकडों मीटर नीचे गिर सकती थी। जैसे बस रुकी ,सभी सवारियां बस से निकल कर तुरंत बाहर आ गई तब जा कर सभी के जान में जान आई। ऐसा प्रतीत होता है कि बस चालक ने ठीक से हैण्ड ब्रेक नहीं लगाई और गाडी पीछे की और दौड पडी। इस घटना के बाद सडक पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही और बस खाई की तरफ अटकी रही।