तीन महीनों से भुगतान न होने की वजह से लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने सभी कार्य किए बंद
लोकनिर्माण मंत्री के सोलन आने से ठीक दो दिन पहले आज लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों का घेराव किया और चेतावनी दी कि जल्द उनका भुगतान किया जाए। अन्यथा वह निकट भविष्य में और उग्र आंदोलन करेंगे। ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि पिछले काफी महीनों से उन्हें विभाग द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। अब पानी सर के ऊपर से निकल रहा था क्योंकि उनके साथ काम करने वाले मज़दूरों ने भी अब बिना पैसे के कार्य करना बंद कर दिया है। महंगाई के इस दौर में सभी का घर चलाना मुश्किल हो चला है। विभाग द्वार कोई आश्वासन भी नहीं दिया जा रहा है। यही वजह है कि आज उन्हें मजबूरन अधिकारीयों का घेराव करना पड़ा है।
रोष प्रकट करते हुए ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्होंने बकायदा टेंडर के माध्यम से काम लिया और उसे तह सीमा में पूरा भी किया। जिस पर अपनी जेब से लाखों रूपये लगाए साथ में मज़दूरों का भुगतान भी किया गया। लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह बेहद हताश और परेशान है इस लिए आज से कोई भी ठेकेदार कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अब उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह मज़दूरों को राशन भी उपलब्ध करवा सकें। उन्होंने कहा कि वह लोन ले कर कार्य कर रहे थे जिसकी किश्तें भी वह जमा नहीं करवा पा रहे है। उन्होंने कहा कि तीन महीने से उन्हें कोई भुगतान नहीं किया है। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में जा चुके है। अब वह आने वाले समय पर उग्र आंदोलन करेंगे।