प्रदेश सरकार के लकड़ी काटने के बैन के चलते अब सोलन के श्मशान घाट में लकड़ी के ठेकेदार ने सप्लाई करने से इंकार कर दिया है। जिसकी वजह से श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए अचानक लकड़ी की शॉर्टेज हो गई है। आनन फानन में नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने वन विभाग से लकड़ी का प्रबंध किया है। गौर तलब बात यह है कि जिस मूल्य पर ठेकेदार लकड़ी स्पालई कर रहा था ऐसे वक्त में वन विभाग नगर निगम को दोगुने रेट से लकड़ी उपलब्ध करवा रहा है। जिसकी वजह से अंतिम संस्कार में भी अब दुखी लोगों को अधिक पैसा खर्च करना होगा। लकड़ी की शॉर्टेज के बारे में कमिश्नर ने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।
अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने बताया कि सरकार द्वारा लकड़ी काटने के प्रतिबंध के कारण ठेकेदार ने लकड़ी की सप्लाई बंद कर दी है। जिसकी वजह से श्मशान घाट में लकड़ी की कमी हो गई थी। तो वन विभाग से लकड़ी का प्रबंध करना पड़ा। ऐसे में नगर निगम को वन विभाग के स्टोर से यह लकड़ी उठा कर लानी पड़ेगी। वहीँ पहले 540 रुपए प्रति क्विंटल ठेकेदार सप्लाई कर रहा था लेकिन वन विभाग 1140 रूपये प्रति क्विंटल लकड़ी उन्हें दे रहा है। जिसके चलते अब अंतिम संस्कार की लड़की के लिए लोगों को अधिक दाम चुकाने होंगे।