आज के समय में जब युवा वर्ग सोशल मीडिया पर रीलें बनाने में व्यस्त है ऐसे में कुछ बच्चे ऐसे भी है जो कुछ अलग कर अपनी पहचान बनाना चाहते है। ऐसा ही कुछ सोलन के बेटी आल्या ने कर दिखाया है जिसमें उसने महज 15 वर्ष की उम्र में दो किताबें लिख कर सभी को हैरान कर दिया है। यह किताबें फिक्शन और सस्पेंस से भरी है। अब यह किताबें ऑनलाइन बिक रही है और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे है। आल्या के माता पिता व्यवसायी है लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी की रुचि किताब लिखने में है तो उन्होंने उसको बेहद प्रोत्साहित किया।
आप को बता दें कि आल्या जवाहर नवोदय विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्रा है। जिसका लक्ष्य यूपीएससी का परीक्षा को उत्तीर्ण करना है। आल्या ने बताया कि स्कूल में वह बुक राइटिंग में ज़्यादा समय नहीं दे पाती लेकिन जब छुट्टियों में वह घर आती है तो वह रात भर जाग कर बुक राइटिंग करती है। आल्या ने बताया कि उसकी दो कविताएँ भी राष्ट्रीय स्तर में छप चुकी है। वहीँ वह अपनी इस रुचि को भविष्य में जारी रखेंगी।
वहीँ आल्या की माता निशी गुप्ता ने कहा कि वह बेहद गौरवान्वित है कि उनकी बेटी महज 15 वर्षों में दो किताबें लिख चुकी है। अब आल्या की वजह से लोग उन्हें और अधिक पहचाने लगे है। जो उनके लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि बच्चे जिस भी क्षेत्र में काम करते है उसमें उन्हें बेहतर कार्य कर अपनी पहचान बनानी चाहिए। यही बात वह अपनी बेटी को भी सिखाते है। उन्होंने कभी भी अपनी बेटी को किसी भी कार्य के लिए फ़ोर्स नहीं किया है। बुक राइटिंग का क्षेत्र उस ने खुद चुना है उन्होंने केवल प्रोत्साहित किया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह आल्या को प्रोत्साहित करने के लिए यह बुक ज़रूर पढ़ें।