वह पिछले दो वर्षो से प्रदेश की सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए 3500 से 4000 करोड़ लाने में कामयाब हुए हैं। उनकी काम करने की अलग शैली है.। उनके लिए हिमाचल के हित सर्वपरी है। इसके लिए वह केंद्र सरकार के संबंधित मंत्री से भी मिलते रहते हैं।
उन्होंने भाजपा तंज कस्ते हुए कहा कि उनका काम केवल आलोचना करना ही है। प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है.।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज और अर्की निर्वाचन क्षेत्र के कुनिहार में एहसास क्लब कुनिहार हिम एकादश क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 4 के समापन समाहरोह के दौरान बतौर मुख्यातिथि पँहुचे।
प्रदेश लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का स्वागत करते पार्टी पदाधिकारी एवं एहसास क्लब कुनिहार के सदस्य।