सोलन में फिछले 25 वर्षों में ओल्ड बस स्टैंड पर पार्किंग का निर्माण केवल कागज़ों में हो रहा था। राजनेता और अधिकारी इस मल्टी स्टोरी पार्किंग को लेकर कुछ पुख्ता कदम नहीं उठा पा रहे थे। लेकिन अब इस निर्माण कार्य का जिम्मा नगर निगम कमिश्नर ने लिया है और इसको लेकर संबंधित विभाग अम्बाला और अन्य विभागों से भी पत्राचार किया है। जिस कारण अब मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने की उम्मीद फिर से जगी है एक बार फिर से संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इस में रुचि दिखाई है और जो फ़ाइल बर्षों से अटकी पड़ी थी वह आगे बढ़ने लगी है।
अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने बताया कि अम्बाला और कसौली में संबंधित विभागों से बात कर ली गई है। जल्द ही सभी की एक संयुक्त बैठक होनी निश्चित हुई। उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि जल्द ही सारा कार्य पूरा कर लिया जाएगा। और दो से तीन माह के भीतर मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण कार्य को अमलीजामा पहना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम द्वारा भरपूर प्रयास किया जा है।