सुरक्षा उपकरण नहीं होंगे तो वाहनों की नहीं होगी पासिंग : एमवीआई
सोलन में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कभी चलते वाहनों के टायर खुल रहे है तो कभी गाड़िया की टक्कर हो रही है। इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और चालकों की सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सोलन ने कमर कस ली है। अब उन्ही गाड़ियों की पासिंग उनके द्वारा की जा रही है जो सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से फिट है। अगर वाहनों में कोई कमी देखी जा रही है तो उसे कमी पूरा करने के निर्देश मौके पर ही विभाग द्वारा दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह जानकारी एम् वीआई जतिन मेहता नई मीडिया को दी।
एम् वीआई जतिन मेहता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज सोलन में गाड़ियों की पासिंग की जा रही है। जिसमें अभी तक छोटे बड़े करीबन 80 वाहनों को पूरी तरह फिट पाया गया है। वहीँ अभी कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि वाहन की पासिंग करते समय वह देखते है कि गाड़ियों में सुरक्षा की दृषिट से जो उपकरण होते है वह बिलकुल ठीक होने चाहिए। अगर कोई कमी है तो उसे सुधार करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने चालकों से आग्रह किया है कि चालक की सुरक्षा सर्वोपरि है इस लिए सुरक्षा में कोई कमी न रखें। अपना और अपने परिवार के जीवन को किसी भी तरह से दाव पर न लगाएं