चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे पांच पर शुक्रवार सुबह सवेरे वाकनाघाट के पास एक निजी बस और पंजाब नम्बर की गाड़ी में आमने-सामने टक्कर होने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन गाड़ी और निजी बस को खासा नुकसान देखने को मिला है।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी है। जिस दौरान ने घटना पेश आई है उस समय यहां पर करीब आधे घंटे तक जाम जैसी स्थिति भी देखने को मिली। फिलहाल कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर आगामी जांच कर रही है।
बता दें की निजी बस शिमला से सोलन की ओर आ रही थी और सामने से एक पंजाब नंबर की गाड़ी आई जिस कारण यह हादसा पेश आया है फिलहाल घटना के कारणों का पता पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है।