खुशरू मेडिकेयर के स्थापना दिवस में कमांडिंग ऑफिसर संजय शांडिल बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

बीते कल को नहीं बल्कि भविष्य को लेकर करनी चाहिए चिंता : आतिफ

खुशरू मेडिकेयर ने आज बेहद जोश के साथ अपना  आठवां  स्थापना दिवस मनाया।  इस मौके पर  कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी गर्ल्स सोलन संजय शांडिल ने  बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सीईओ   आतिफ आलम ने  की। कार्यक्रम में सोलन की जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया।  वहीँ खुशरू मेडिकेयर के कर्मियों ने  बेहतरीन  रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  जिसका उपस्थित जनसमूह ने जम कर कर लुत्फ़ उठाया।  वहीँ मुख्य अतिथि द्वारा केक काट कर सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी।  उन्होंने उपस्थित सभी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि संजय शांडिल ने कहा  कि खुशरू मेडिकेयर के सभी कर्मचारी में बेहद एकता दिखी जो आज के समय में बेहद अच्छी बात है।  उन्होंने कहा कि कोई भी उद्योग केवल भरोसे पर चलता है।  जो यहाँ देखने को मिल रहा है।  उन्होंने खुशरू मेडिकेयर के सदस्यों से उम्मीद जताते हुए कहा कि वह अच्छी गुणवत्ता वाली समाज कल्याण की दवाइयों का उत्पादन करेंगे जो महंगी नहीं  बल्कि जीवन दायनी दवाएं होंगी।
बाइट संजय शांडिल

अधिक जानकारी  देते हुए  एमडी  आतिफ आलम ने कहा कि आज के युवा अपने बीते हुए दिनों को कोसते रहते है लेकिन भविष्य में वह क्या कर सकते है इस बारे में वह नहीं सोचते है।  अगर वह भविष्य को संवारने के लिए क्या कर सकते है इस बारे में सोचे तो वह आने वाले कल को सवार सकते है।  उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया लेकिन जो भी सफलता उन्हें मिली चाहे वह छोटी थी या बड़ी उन्होंने सब के साथ मिल कर उस पल को जश्न मना कर त्यौहार की तरह मनाया।  इस लिए सभी को अपनी छोटी छोटी सफलताओं पर ख़ुशी मनाने की आवश्यकता है।  उन्होंने क्या खोया इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए।

इस मौके पर सुशील कुमार बत्ता ,रीता ठाकुर , सुरेंद्र ठाकुर, सलेहा आलम  विशेष रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *