आज प्रीणी गाँववासियों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयंती मनाई और अटल जी को गाँववासियों ने याद किया मनाली विधानसभा के (नगर मंडल) के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत प्रीणी के पूर्व प्रधान ठाकुर दास का कहना है। कि अटल हमारे भारतीय जनता पाटी के महान नेता थे। अटल जी हमेशा हमारे गाँववासियों के दिल में है। ग्राम पंचायत प्रीणी के पूर्व प्रधान व प्रीणी गॉव कमेटी के प्रधान शिव दयाल ने कहा अटल ने हमारे गांव के लिए बहुत सारे काम किये है अटल जी हमारे गांव की सभी मूलभूत सुबिधा प्रदान की
ग्राम पंचायत प्रीणी के पूर्व प्रधान कुंदन लाल का कहना है की अटल जी को हम हमेशा याद कराते है हर बर्ष, 25 दिसंबर को गाँववासी अटल की जयंती मनाते हैं । गाँववासियों ने अटल जी की याद में प्रीणी स्कूल का नाम अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट हाई स्कूल प्रीणी रखा है। प्रीणी कि महिला मॉडल प्रधान पदमा देवी, विद्या देवी, डुगली देवी, हिमी देवी, पूर्ण चन्द, ज्ञान चन्द मोहर सिंह, बुद्ध राम, चुनी लाल, राजू राम, गुप्त राम, जागर नाथ सभी गाँववासियों ने अटल जी को याद किया