सोलन बाज़ार में मंदा चल रहा है। व्यापारी बेहद उदास और परेशान है। व्यापारियों को उम्मीद थी कि नववर्ष पर पर्यटक आएँगे और उनका व्यवसाय बढ़ेगा लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। व्यापारियों का मानना है कि व्यवसाय में गिरावट इस लिए हुई है क्योंकि ऑनलाइन व्यवसाय अधिक हो गया है। जिस कारण ग्राहक उनकी दुकानों में आना पसंद नहीं करते है। लेकिन कुछ व्यवसायी अभी भी आस लगाए बैठे है कि व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी और आने वाले समय में फिर से व्यापार में तेजी देखी जाएगी।
सोलन के व्यापारियों ने रोष जताते हुए कहा कि ज़्यादातर ग्राहक अब ऑनलाइन ही खरीददारी करना पसंद करते है। वह दुकानों में आने से अब कतराने लगे है। उन्होंने कहा कि वह यह भी मानते है कि अब पहले से अधिक दुकाने हो गई है। जिसका असर भी व्यवसाय पर पड़ा है। वहीँ कंपनियां अब अपना सामान सीधा ऑनलाइन बेच रही है जिस कारण वह सस्ते में सामान उपलब्ध करवा देती है और व्यवसायी उन दामों पर सामान नहीं बेच सकता है इस का असर भी व्यवसाय पर पड़ रहा है। वहीँ एक दुकानदार ने कहा कि व्यवसाय अच्छा होगा और नववर्ष नई उमंग ले कर आएगा।