मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शरन गांव में आज क्राफ्ट हैंडलूम विलेज़ हथकरघा शिल्प केंद्र का किया जाएगा उद्घाटन मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के द्वारा किया गया ।मनाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भुवनेश्वर गौड़ भी रहेंगे मौजूद । यन्हा पर ग्रामीण महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई ।
हिमाचल के कुल्लू जिले के शरण गांव को देश के उन 10 गांवों में शामिल किया गया है, जिन्हें हथकरघा गांव के रूप में चुना गया है।
इससे न केवल हथकरघा उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि ये गांव पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बना है ।इस गांव को 2020 में देश के उन गाँवों में शामिल किया गया है जिन्हे हथकरघा गांव के रूप चुना गया है ।