ग्राम कड़साई का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह से अपनी समस्या को लेकर मिला। ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष उनके गांव को अन्य पंचायत में ना मिलाकर सरेडी पंचायत में रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि वह अन्य पंचायत में नहीं मिलना चाहते हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी होगी।
प्रतिनिधि मंडल में आए हुए ग्रामीणों का कहना है कि कड़साईं गांव के लोग अन्य पंचायत में मिलना नहीं चाहते हैं। जिसको लेकर आज डीसी हमीरपुर से मिले हैं। उन्होंने कहा कि अगर अन्य पंचायत में उन्हें शामिल किया जाता है तो पंचायत घर को जाने के लिए ही कम से कम गाड़ी में ₹1500 लोगों को देने होंगे जो कि गरीब लोग नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मसले पर राजनीति भी कर रहे हैं जिससे लोगों का नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने सरकार ,प्रशासन और अधिकारियों से मांग की है कि कड़साई गांव को सरेडी पंचायत में रहने दिया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार जिला प्रशासन के पंचायत अधिकारी के पास भी अपनी समस्या को लेकर गए लेकिन अभी तक कोई हल नहीं हो पाया है । उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मजबूर किया जाएगा तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाने में भी गुरेज नहीं करेंगे।