सोलन में शाम-ए-ग़ज़ल” का आयोजन – फ़ील्फोट फोरम सोलन ने बांधा सुरों का समां – अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

फ़ील्फोट फोरम सोलन द्वारा होटल पैरागोन पैलेस में “शाम-ए-ग़ज़ल” का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया।
फ़ील्फोट फ़ोरम की टीम द्वारा मुख्यातिथि को शॉल,टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया किया ।इस दौरान वशिष्ठ अतिथि रहे
सिविल सप्लाईज के निदेशक जतनी साहनी, समाजसेवी कृपाल सिंह पसरीचा, समाजसेवी कुलराकेश पंत, नगर निगम सोलन की मेयर उषा शर्मा, डिप्टी मेयर मीरा आनंद,समाजसेवी सुरेंद्र सेठी,समाजसेवी
राजन जैन,समाजसेवी
अशोक सूद,समाजसेवी
दिनेश कश्यप,समाजसेवी
मुकेश गुप्ता,मोनिका बंसल,रोहताश , जया कपूर, शीतल गुप्ता,अंचल वर्मा सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी आयोजकों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शाम ए ग़ज़ल कार्यक्रम में रवि कांत सूद, विपुल गोयल , नरेंद्र दत्त शर्मा, आर्मान, परविंदर सिंह नमधारी, राजिंदर सिंह, सोहन सिंह, पारस वर्मा,हरिश शर्मा, मोंटी राजा, पंकज चौहान और कैलाश शर्मा सहित अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी गायकी और ग़ज़ल प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया व खूब वाहवाही लूटी ।
इस दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने अपने संबोधन में सभी कलाकारों और आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, “ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने का माध्यम बनते हैं। यह मंच संगीत और साहित्य प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने आयोजकों और सभी कलाकारों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी ।
फ़ील्फोट सोलन के अध्यक्ष विजय पुरी ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन न केवल समाज में सकारात्मकता लाते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम भी करते हैं। उन्होंने कहा कि फ़ील्फोट सोलन का उद्देश्य हमेशा से कलाकारों को एक मंच प्रदान करना रहा है। हमारी कोशिश है कि स्थानीय और उभरते हुए कलाकार अपनी कला को निखार सकें और लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकें। ऐसे आयोजन समाज में संस्कृति और कला के प्रति प्रेम को बढ़ावा देते हैं।”
वहीं, चेयरमैन विपुल गोयल ने कहा कि “शाम-ए-ग़ज़ल” जैसे कार्यक्रमों से समाज में साहित्य और संगीत के प्रति जागरूकता बढ़ती है।कार्यक्रम का मंच संचालन उत्तम कुमार और मोहिनी सूद ने किया।कार्यक्रम के दौरान सभी मेंबर्स और गणमान्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान रशिमधर सूद,मनोज गुप्ता,भेदराम वर्मा,गुलाब सिंह नामधारी,धर्मपाल शर्मा ,विक्रम मट्टू,नीलम राणा,रक्षा
प्रभा शर्मा,रोहिनी, रुचि,राजिंद्र शर्मा व रवि कंवरपाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *