ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें परिजन
सोलन में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम बदलने का असर अब बच्चों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। बच्चे अधिक बीमार पड़ना आरम्भ हो गए है। इस लिए परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता है। यह जानकारी डॉक्टर जेपी बिष्ट ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि ठंडे मौसम के दौरान बच्चों को खांसी जुकाम के साथ साथ अन्य रोग भी लगनी की संभावनाएं रहती है लेकिन उस से केवल छोटी छोटी सावधानियों से बचा जा सकता है।
अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर जेपी बिष्ट ने बताया कि अधिक ठंड होने पर तीन तरह की सांस संबंधित बीमारियां बच्चों को घेर लेती है। उन्होंने बताया कि खांसी जुकाम बुखार के साथ साथ दूसरी बिमारी निमोनिया है जिस से बच्चे आज कल अधिक प्रभावित हो रहे है। वहीँ तीसरी बीमारी अस्थमा है। आज कल के शुष्क मौसम में बच्चे इस रोग से भी अधिक प्रभावित दिख रहे है। उन्होंने बताया कि अगर बच्चे अगर अधिक दिनों तक बुखार से ग्रस्त है और पसीना अधिक आ रहा है तो उन्हें तुरंत चिकित्सक की सलाह लेने की आवश्यकता है। वहीँ अगर जो बच्चे अस्थमा से प्रभावित है और आज कल उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है सांस लेते समय सीटी की आवाज़ आ रही है तो उन्हें चिकिसक परमार्श की आवश्यकता है।