हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर तहसील
राजगढ़ के खेरी सड़क पर करियाने की दुकान में लगी आग लगभग पांच लाख रुपए का सामान स्वाह प्रशासन ने फौरी राहत के रूप में प्रभावित को दी पांच हजार रुपए की मदद
राजगढ़ खेरी सड़क पर करियाने की एक दुकान में आग लगने की सुचना मिली है । मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ खेरी सड़क पर दीपक कुमार की करियाने की दुकान में आग लग गई । आग की सुचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने एकत्र होकर आग को इधर उधर फेलने से रोक दिया नहीं तो आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में आ जाती लोगों ने आसपास की दुकानों में तो आग फेरने से बचा ली मगर दीपक की दुकान को पूरी तरह आग ने अपनी चपेट में ले लिया था । और दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया लोगों ने इसकी सुचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन की दी । और प्रशासन ने मौका पर पंहुच कर आग से हुए नुकसान का आंकलन किया । तहसील दार राजगढ़ उमेश शर्मा ने बताया कि आग लगने की इस घटना में लगभग पांच लाख रुपये का नुक़सान हुआ है । और साथ लगती दो दुकानों के शटरों को भी नुकसान हुआ है । और प्रभावित को पांच हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है । दुकान संचालक दीपक कुमार के अनुसार उनकी दुकान में शायद शार्ट सर्किट से आग लगी है ।