बिलासपुर में जिला परिषद भवन में किया गया वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का गठन ।

जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने लिया भाग । इस अवसर पर सर्वसम्मति से अशोक अवस्थी को प्रदेश अध्यक्ष जबकि आरएस राणा को चुना गया मुख्य संरक्षणचुना इस दौरान नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अशोक अवस्थी ने कहा -उन्होंने कहा वरिष्ठ नागरिक महज सम्मान चाहता है सभी मिलकर करेंगे कार्य । उन्होंने कहा वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं की गई हैं शुरू लेकिन कई बार देखने में मिलता है कि यह योजनाएं नहीं पहुंच पाती है वरिष्ठ नागरिकों तक जिसके चलते इस तरह की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा पात्र तक l

ऐ /आई -बिलासपुर में आयोजित हुई वरिष्ठ नागरिक सभा के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन के के विभिन्न प्रकार के दृश्य l इसके अलावा चुनी गई नई प्रदेश कार्यकारिणी का सामूहिक दृश्य l

वी /ओ -बिलासपुर में जिला परिषद भवन में वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद हिमाचल प्रदेश का गठन किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से अशोक अवस्थी को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। जबकि आरएस राणा को मुख्य संरक्षणचुना गया। इनके अलावा मस्त राम वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मेहर सिंह चंदेल को महासचिव , राजेंद्र शर्मा को मुख्य सलाहकार, घन श्याम सैन को वित सचिव, डा जीवानंद को मुख्य संगठन सचिव व आरएस चैहान को कार्यालय सचिव चुना गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक अवस्थी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में समाज में नशे के कारोबार बढ रहा है। जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। ताकि युवा पीढ़ी को को बचाया जा सके। उन्होंने इस दौरान कहा कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक महज सम्मान चाहता है। सभी मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। लेकिन कई बार देखने में मिलता है कि यह योजनाएं वरिष्ठ नागरिकों तक नहीं पहुंच पाती हैं। जिसके चलते इस तरह की योजनाओं को पात्र तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर जिला से सभा में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति दायित्व को भी पूरा किया जाएगा। इस अवसर काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *