पांच पंचायत के लोगों को नहीं हो रही पर्याप्त पानी की आपूर्ति

पांच पंचायत के लोगों को नहीं हो रही पर्याप्त पानी की आपूर्ति,
देई द नौण, कुठेड़ा, टिब्बी, री व चबूतरा पंचायत के लोगों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा उपायुक्त हमीरपुर के पास,
कहा, लाइन का आकार कम होने से पानी की नहीं होगी पर्याप्त आपूर्ति ,
लोगों ने पाइपलाइन का आकार बढ़ाने की मांग उठाई,
कहा, बड़सर , हमीरपुर और जाहू की तरह की हमें भी पानी की सप्लाई दी जाए,

हमीरपुर ।
टिक्कर चलोखर उठाऊ पेयजल योजना के अपवर्धन के लिए पांच पंचायत के लोगों ने उपायुक्त हमीरपुर से मुलाकात की। लोगों का कहना है कि टिक्कर चलोखर उठाऊ पेयजल योजना में 4 इंच की पाइपलाइन डालने की बजाय अढाई इंच की पाइप लाइन बिछाई जा रही है जो की सही नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि अढ़ाई इंच की पाइपलाइन से प्राप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।

बता दे कि देई द नौण, कुठेड़ा, टिब्बी, री व चबूतरा पंचायत के लोगों का कहना है कि पांच पंचायतों में लोगों की संख्या अधिक है। हर घर में पानी का कनेक्शन है और पानी लोगों की जरूरत है। गाय भैंसों को पानी पिलाने ओर नहाने के लिए पानी जरूरत होती है । लोगों का कहना है कि लाइन का आकार कम होने से पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाएगी जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लोगों का यह भी कहना कि बड़सर, हमीरपुर or जाहू में पानी की सप्लाई दिन में दो बार तो कही पूरा दिन ही पानी की सप्लाई चली रहती है । लोगों ने कहा कि हमें तो तीसरे दिन पानी की आपूर्ति की जा रही है। लोगों का कहना है कि लाइन को अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है। लोगों का कहना है कि हमें रोजाना चार घंटे पानी की आवश्यकता है। इस अवसर पर देई द नौण के पूर्व प्रधान रंजन कुमार,सिमरो देवी, कांता, रेखा कुमारी, सुलोचना देवी ,यशपाल व अन्य लोग मौजूद रहे।

बाइट :
देई द नौन के पूर्व प्रधान रंजन कुमार का कहना है कि पांच पंचायतों के लिए चार इंच की पाइपलाइन डाली गई है। उन्होंने कहा वर्तमान में अढ़ाई इंच की लाइन डाली जा रही है जोकि सही नहीं है। उन्होंने कहा आजकल तीसरे दिन जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़सर, हमीरपुर और जाहू की तरह ही हमें भी पानी की सप्लाई मिलनी चाहिए।