सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल जिसे आधुनिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएं और नवीनतम तकनीक वाली मशीनें उपलब्ध हो इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन कार्य कर रहा है। यह जानकारी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर संदीप जैन ने दी। उन्होंने बताया कि कई तरह की टैस्ट मशीन पहले ही अस्पताल में उपलब्ध करवा दी गई है। अब छोटी छोटी मशीनों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। अब उनके द्वारा प्लास्टर को काटने के लिए आधुनिक मशीन उपलब्ध करवाई गई है।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर संदीप जैन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि प्लास्टर काटने के लिए पहले जो उनके पास मशीन थी वह जल्द गर्म हो जाती थी। उस से तेजी से प्लास्टर भी नहीं कटते थे लेकिन अब नई मशीन मंगवाई गई है। यह एक आधुनिक मशीन है इस से प्लास्टर जल्द कट जाएंगे और सफाई से कटेंगे। जिसकी वजह से रोगियों को भी बेहद सुविधा होगी और एक दिन में ज़्यादा प्लास्टर कट पाएंगे। उन्होंने कहा कि रोगियों की सुविधा के लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे है जल्द ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवा दी जाएँगी बाइट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाक्टर संदीप जैन