प्रश्न पत्र में आउट ऑफ़ सलेब्स प्रश्न आने पर मिलेंगे ग्रेस मार्कस

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में विद्यार्थी दिल लगा कर पढ़ते है रात दिन अच्छे नंबर लाने के लिए मेहनत करते है। ताकि उन नंबरों के आधार पर उनका भविष्य उज्जवल हो सके। लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें अच्छे नंबर आने की उम्मीद नहीं है। जिसका सबसे बड़ा मुख्य कारण है कि प्रश्न पत्र में कुछ ऐसे प्रश्न डाल दिए जाते है जो पाठ्यक्रम में शामिल ही नहीं है। पेपर सैट करने वाले ने अपनी मर्जी से आठवीं के प्रश्न पत्र में , वह प्रश्न पत्र डाल दिए जिस का उत्तर विद्यार्थियों को पता ही नहीं था ।

जब इस बारे में उप निदेशक जगदीश चंद नेगी से पूछा गया तो उन्होंने भी माना कि परीक्षा में कुछ प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से आए थे। जिस पर उच्च अधिकारियों ने ग्रेस मार्क्स देने की बात कही है। वहीँ अब संबंधित अध्यापकों को प्रश्न भी बदलने की शक्ति दे दी है। जिसके चलते अगर कोई प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से आ जाता है तो उसे अध्यापक भी बदल पाएंगे।