बर्फबारी संभावित क्षेत्रों में दवा भंडारण ,समुचित स्टाफ करें सुनिश्चित
सर्दियों में शिशुओं की देखभाल बारे महिलाओं को करें जागरूक : सी एम ओ सिरमौर
इंट्रो : सिरमौर जिला में हरिपुरधार ,संगड़ाह ,नोहरा धार इत्यादि में सर्दियों में बर्फबारी होती है। अभी हाल ही में हुए हिमपात में हरिपुरधार ,चूड़धार,नोहरा धार में हल्की बर्फबारी हुई है। सर्दियों में लोगो को स्वास्थय सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें इसके लिए जिला स्वास्थय विभाग ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं और इन इलाकों में प्रचुर दवाओं की मात्रा उपलब्ध कराई गयी हैं साथ ही समुचित स्टाफ की भी व्यवस्था की गयी है। इसी तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जिसकी जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने की और सभी संबंधित स्वास्थय अधिकारीयों को प्रबंध पुख्ता करने के निर्देश भी दिए। साथ ही सर्दियों में शिशु सुरक्षा विशेषकर सर्दी से सुरक्षा बारे भी जागरूक करने के निर्देश दिए।