गेस्ट टीचर के पढ़ाने से प्रदेश में गिरेगा शिक्षा का स्तर : एसएफआई
एसएफआई द्वारा सोलन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह प्रेस वार्ता राज्य सचिव दिनित दैनटा ने किया। उन्होंने गैस्ट टीचर्स को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य से किसी भी तरह से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। वहीँ उन्होंने बताया कि एसएफआई रणनीति तैयार करने के लिए सोलन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है। जिसमें विद्यार्थियों और प्रदेश के युवाओं के हित में किए जाने वाले संघर्ष के लिए रोड़ मैप तैयार किया जाएगा।
राज्य सचिव दिनित दैनटा ने बताया कि युवाओं के भविष्य से प्रदेश सरकार खिलवाड़ कर रही है। वह अध्यापकों की स्थाई नियनुक्ती नहीं बल्कि गेस्ट टीचर लगा कर काम चलाने का प्रयास कर रही है। जो बेहद गलत कदम है। जिसका युवा बेरोज़गार ही नहीं बल्कि अध्यापक भी विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के युवाओं को वादा किया था कि वह उन्हें रोज़गार प्रदान करेंगे लेकिन कांग्रेस सरकार रोज़गार के अवसर भी युवाओं से छीनने पर आतुर है जो तर्क संगत नहीं है। जिसका एसएफआई पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि अगर गेस्ट टीचर विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे तो शिक्षा का स्तर गिरेगा।