फोर लेन पर पलटा सीमेंट की राख से भरा ट्राला

A trolley filled with cement ash overturned on four lanes

मनाली फोरलेन पर शनिवार एक बड़ी दुर्घटना हुई। सीमेंट की राख से भरा एक ट्राला जो बिलासपुर की ओर जा रहा था, अचानक अनियंत्रित होकर जगातखाना के पास बीच सड़क पर पलट गया। दुर्घटना के कारण सड़क पर ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया और सीमेंट की राख सड़क पर फैल गई। इस घटना से राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस हादसे में ट्राले का ड्राइवर घायल हो गया,गनीमत यह रही कि किसी अन्य वाहन या व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ।घायल ड्राइवर को तुरंत समीपवर्ती एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

प्रशासन ने सड़क से राख हटाने और यातायात को सामान्य बनाने के लिए तुरंत कदम उठाए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाल कर जाम को खुलवाया।