रोटरी क्लब रॉयल ने 40 यूनिट रक्त किया दान

Rotary Club Royal donated 40 units of blood

रोटरी क्लब  रॉयल द्वारा आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।  यह आयोजन सोलन के आईटीआई में किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के साथ साथ क्लब के सदस्यों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।  क्लब द्वारा समय समय पर समाज सेवा के कार्य किए जाते है। ज़रूरत मंदों के उत्थान के लिए क्लब लगातार प्रयास रत रहता है यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर  कमल अटवाल ने मीडिया को दी।  उन्होंने बताया कि सबसे बड़ा दान रक्त दान को माना गया है यह दान ज़रूरत मंदों की जान को बचाता है।  इस लिए वह इस शिविर का आयोजन कर रहे है।

अधिक जानकारी देते हुए रोटरी क्लब  रॉयल के अध्यक्ष डॉक्टर  कमल अटवाल ने  बताया कि 40 यूनिट  अभी तक रक्त एकत्र कर लिया गया है।  जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है।  इस तरह के आयोजनों से युवाओं का डर खत्म होता है और उन्हें रक्त दान की महत्वता का पता भी चलता है।  उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में भी उनके द्वारा समय समय पर रक्त दान शिविर के साथ साथ अन्य कैम्प भी लगाए जाएंगे।  युवाओं को नशे से मुक्ति मिले इस बारे में भी क्लब सक्रिय भूमिका निभा रहा है।