बिलासपुर के लुहणू मैदान में 30 नवंबर से हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा एफपीओ मेला आयोजित

Himachal Pradesh's biggest FPO fair organized from November 30 at Luhnu Maidan in Bilaspur

बिलासपुर के लुहणू मैदान में 30 नवंबर से हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य किसानों के उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाना और उनकी आय को बढ़ाने के उपायों पर जोर देना है। इसके साथ ही, किसानों को यह भी सिखाया जाएगा कि वे अपने उत्पाद और फसलें बेहतर ढंग से कैसे बेच सकते हैं।

मेले में 50 से अधिक एफपीओ और 100 से अधिक किसान भाग लेंगे। इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश के कृषि सचिव और जिला उपायुक्त मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मेले के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को सीईओ नीरज ने कार्यों का निरीक्षण किया और जानकारी दी कि इस मेले में करीब 5000 किसान पहुंचने की संभावना है।

इस मेले के दौरान किसानों को कृषि संबंधित नई तकनीकों और बाजार तक पहुंच के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के किसानों को सशक्त बनाना और उनके उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है।