सोलन के सलोगड़ा में कूड़ा डम्पिंग साइट नगर निगम के गले की हड्डी बना हुआ है। कई बार डम्पिंग साइट में कूड़ा प्रबंधन की वजह से नगर निगम को जुर्माना भी हो चुका है। एनजीटी कई बार नगर निगम को वहां से कूड़ा हटाने के लिए सख्त निर्देश भी दे चुकी है लेकिन वर्षों से जमा कूड़ा लगातार कम्पनी द्वारा उठाया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी यह कूड़ा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कूड़ा उठाने वाली कम्पनी ने जो एस्टीमेट दिया था उस से भी कही अधिक कूड़ा कम्पनी उठाने का दावा कर रही है लेकिन उसके बावजूद भी अभी पूर्ण रूप साइट साफ़ नहीं हुई है।
जब इस बारे में नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब कम्पनी को कूड़ा उठाने का काम दिया गया था तो उन्होंने 48 हज़ार टन कूड़े का अनुमान लगाया था। जिसे इस वर्ष तक पूरा साफ़ करना था। लेकिन बाद में कम्पनी ने 66 हज़ार टन कूड़ा साइट पर होने की बात कही। कम्पनी के अनुसार अभी तक 70 हज़ार टन कूड़ा साइट से उठा लिया गया है जो करीबन 20 टन ज़्यादा है। कमिश्नर ने बताया कि अब नगर निगम एन आई टी हमीरपुर के अधिकारियों को साइट पर आमंत्रित करेगी वह पता लगाएंगे कि मौके पर क्या और भी कूड़ा है या नहीं है।