जल्द सोलन में नियमानुसार कुत्तों की होगी स्टरनलाइजेश

Dogs will soon be sterilized as per rules in Solan

सोलन में कुत्तों की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है।  इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम सोलन भी लगातार कदम उठा रहा है  लेकिन सख्त नियमों के चलते वह अभी तक पूर्ण रूप से इन कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण नहीं रख पाया है। नियमानुसार  कुत्तो की स्टरलाइजेशन करने के लिए  नगर निगम के पास एक ऑपरेशन थिएटर होना चाहिए तभी वह यह कार्य कर सकते है अन्यथा उन पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है। इस लिए  काफी समय से सोलन के ठोड़ो मैदान के पास ऑपरेशन थिएटर बनाने का कार्य चल रहा था। यह जानकारी सोलन नगर निगम की कमिश्नर एकता कप्टा ने मीडिया को दी।
सोलन नगर निगम की कमिश्नर एकता कप्टा ने  बताया कि कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर नगर निगम भी चिंतित है और उनकी संख्या पर नियंत्रण करने के लिए ऑपरेशन थिएटर की आवश्यकता थी जो बना लिया गया है।  वहीँ उसके साथ साथ ऑपरेशन करने के बाद उन्हें कहाँ रखना होगा उसका इंतज़ाम भी किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि दोनों कार्य पूरा होने के बाद स्टरलाइजेशन आरम्भ करने से पहले संबंधित विभाग से एनओसी और सर्टिफिकेट  लेने के बाद ही यह कार्य आरम्भ सकता है। जल्द ही यह औपचारिकताएं भी पूर्ण कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *